एशिया, ताज़ा खबरें

उत्तर कोरिया की सीमा से लाउडस्पीकर क्यों हटा रहा दक्षिण कोरिया?

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की सीमा से लाउडस्पीकरों को हटाना शुरू कर दिया है। इसकी घोषणा दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने की है। इन लाउडस्पीकरों से उत्तर कोरिया के खिलाफ अनाउसमेंट की जाती थी।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों ने देश की सीमा पर उत्तर कोरिया विरोधी प्रसारण करने वाले लाउडस्पीकरों को हटाना शुरू कर दिया है। अब राष्ट्रपति ली जे म्यांग की नई सरकार उत्तर कोरिया के साथ तनाव को काम करना चाहती है।

ली जे म्यांग ने जून महीने में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति का पदग्रहण किया। इसके बाद से ही उन्होंने उत्तर कोरिया की आलोचना करने वाले प्रचार को बंद कर दिया था। वह उत्तर कोरिया के साथ दोबारा बातचीत शुरू करने के पक्षधर है। मगर उत्तर कोरिया ने साफ शब्दों में कह दिया है कि उसे दक्षिण कोरिया से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

इस बीच सोमवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ली क्यूंग-हो ने बताया कि आज से सेना ने लाउडस्पीकरों को हटाना शुरू कर दिया है। इस हफ्ते के आखिरी तक सभी लाउडस्पीकरों को हटा लिया जाएगा।

पिछले लगभग सात दशकों से उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है। मौजूदा समय में सबसे तनाव भरी स्थित है। इसी साल उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया में कूड़े से भरे गुब्बारे छोड़े थे।

इसके बाद दक्षिण कोरिया ने सीमा पर लाउडस्पीकर लगाकर उसके खिलाफ अभियान शुरू किया था। 1950 से 53 के बीच दोनों देशों के मध्य युद्ध भी हो चुका है। इस युद्ध का हाल शांति संधि से नहीं बल्कि सीजफायर से निकला था। अब आशंका है कि यह नाजुक सीजफायर कभी भी टूट सकता है।