ताज़ा खबरें, पाकिस्तान

35 मिनट तक पाकिस्तान में चली तबाही, इस्लामाबाद में बाढ़; तूफान से घरों की दीवारें गिरीं

'Hailstorm in Pakistan'

जीएनआई, इस्लामाबाद: उत्तर पाकिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में लगभग 35 मिनट तक तबाही का मंजर देखने को मिला। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (Flood in Islamabad) में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। खैबर पख्तूनख्वा में ओलावृष्टि और तूफान (Hailstorm in Pakistan) ने जन जीवन को प्रभावित किया है। बुधवार को पाकिस्तान (Storm in Pakistan) में कुछ हिस्सों में भारी ओलावृष्टि और बारिश से लोगों को नुकसान का भी सामना करना पड़ा।

गाड़ियों के शीशे टूटे

इस्लामाबाद में लगभग 35 मिनट तक तूफान का भी कहर देखने को मिला। DW की रिपोर्ट के मुताबिक ओलावृष्टि से वाहनों, सौर पैनलों, पेड़ों और गाड़ी के शीशों को भारी नुकसान पहुंचा है।

झेलम जिले में तीन की मौत

उधर, राजधानी इस्लामाबाद में भारी बारिश (Rain in Pakistan) की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। कई हिस्सों में पानी भर गया। प्रशासन को तुरंत बचाव दल को भेजना पड़ा। पाकिस्तान के झेलम जिले में एक महिला समेत तीन लोगों की जान गई है। घर की दीवार गिरने के कारण इन सभी को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Pakistan Weather News: मस्जिद की दीवार ढही

कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरने की खबर है। कोट अड्डू में एक युवक की जान गाज गिरने से गई है। खबरों के मुताबिक रावलपिंडी के अमरल इलाके में एक मस्जिद की दीवार ढह गई। इसमें दबने से एक बच्चे की जान चली गई। वहीं पांच अन्य लोग घायल हैं।

चिलास में तूफान का कहर

चिलास इलाके में तूफान इतना भीषण था कि कई मकानों की दीवारें तक ढह गई। यहां भी एक मौत की खबर है। दो अन्य व्यक्ति घायल हैं। कोटली में तूफान के वक्त ही आकाशी बिजली गिरने से जंगल में आग लगई। तेज हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

Pakistan Weather Update: मौसम के और बिगड़ने की चेतावनी

पाकिस्तान के मौसम विभाग (Pakistan Weather Update) ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में और भी मौसम बिगड़ सकता है। DAWN की खबर के मुताबिक तरनोल क्षेत्र में कई पेड़ उखड़ गए। इससे यातायात बाधित हुआ है। उधर, राजधानी इस्लामाबाद के कई इलाकों में बिजली भी गुल रही।

यहां देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *