ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई5 की पहली महिला महानिदेशक डेम स्टेला रिमिंगटन का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। स्टेला नई दिल्ली में तैनात रह चुकी थीं। डेम स्टेला जासूस होने के साथ-साथ लेखिका भी थी। उन्हें साल 1992 में एमआई5 की पहली महिला निदेशक बनाया गया और वह 1996 तक इस पद पर रहीं।
स्टेला को हाऊस वाइफ जासूस के नाम से जाना था। इसके अलावा उन्हें जेम्स बॉन्ड फिल्मों में डेम जूडी डेंच के एम किरदार की प्रेरणा भी कहा जाता है। नौकरी से रिटायर्ड होने के पांच बरस बाद यानी 2001 में उनकी आत्मकथा ‘ओपन सीक्रेट’ प्रकाशित हुई। हालांकि इसका विरोध उनके ही साथ काम करने वाले लोगों ने किया। किताब में उन्होंने अपने जासूसी के किस्से और परिवार के बारे में बताया है।
डेम स्टेला का असली नाम स्टेला व्हाइटहाउस था। साल 1935 में उनका जन्म लंदन के साउथ नॉरवुड में हुआ था। एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के बाद 1963 में स्टेला ने जॉन रिमिंगटन से शादी की। उनके पति राजदूत थे। शादी के दो साल बाद पति की नियुक्ति नई दिल्ली में की गई तो स्टेला भी उनके साथ भारत आ गई थीं।
भारत आने के बाद ही स्टेला ने ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई5 में काम करना शुरू किया और उनका करियर लगभग 29 साल लंबा रहा। उनकी ही अगुवाई में एमआई5 ने आयरिश रिपब्लिकन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी।