जीएनई, वाशिंगटन: अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की कुछ दिनों में ही विदाई होने वाली है। मगर उससे पहले उन्होंने इजरायल को बड़ा गिफ्ट दिया है। बाइडन प्रशासन ने इजरायल को लड़ाकू विमान, अटैक हेलीकॉप्टर और गोला बारूद समेत भारी बमों को भेजने का निर्णय लिया है। यह जानकारी अमेरिकी कांग्रेस को दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस हथियार सौदे की कुल कीमत 8 बिलियन डॉलर है।
अपने भंडार से कुछ हथियार भेजेगा अमेरिका
एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक आंशिक आपूर्ति अमेरिका अपने भंडार से करने की तैयारी में है। मगर बाकी साजो समान की डिलीवरी आने वाले एक-दो वर्षों में होने की उम्मीद है। संभवत: यह बाइडन प्रशासन का इजरायल को दिया जाने वाला आखिरी गिफ्ट होगा।
इजयरायल को ये हथियार भेजेगा अमेरिका
इजरायल को इन हथियारों की खेप अमेरिकी सदन और सीनेट की विदेश संबंध समितियों से मंजूरी मिलने के बाद मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक खेप में लड़ाकू विमान, ड्रोन, हवा से हवा में मार करने वाली AIM-120C-8 AMRAAM मिसाइलें, हेलफायर AGM-114 मिसाइलें, 155 मिमी तोपखाने के गोले समेत अन्य हथियार शामिल हैं।
ईरान को खुली चेतावनी
एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के विदेश विभाग ने कांग्रेस को जानकारी दी है कि इस सौदे का उद्देश्य अहम युद्ध साजो समान और वायु रक्षा क्षमताओं की आपूर्ति करके इजरायल की लंबे समय तक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इजरायल को अपनी और अपने नागरिकों की रक्षा करने का हक है। ईरान के छद्म संगठनों की आक्रामकता को भी रोकने का अधिकार है। हम इजरायल की रक्षा करेंगे और जरूरी मदद भेजते रहेंगे।
50 हजार टन हथियार भेज चुका अमेरिका
पिछले साल अगस्त महीने में इजरायल को अमेरिका ने 20 बिलियन डॉलर के लड़ाकू जेट और अन्य सैन्य उपकरण बेचने की स्वीकृति दी थी। अगस्त में अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी कि युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका ने इजरायल को 50,000 टन से अधिक हथियार और सैन्य उपकरण भेज चुका है।
हूती के खिलाफ इजरायल करेगा ऑपरेशन!
इजरायल पिछले एक साल से अधिक समय से हमास, हिजबुल्लाह और हूती विद्रोहियों से जंग लड़ रहा है। हमास और हिजबुल्लाह की कमर काफी हद तक टूट चुकी है। वहीं अब इजरायल हूती विद्रोहियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी में है। उधर, हूती विद्रोही लगातार इजरायल पर मिसाइलों की बारिश करने में जुटे हैं।