तालिबान का पाकिस्तान पर बड़ा हमला।
जीएनआई, काबुल। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान ने जवाबी हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जवाबी हमले में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की जान गई है। अफगान तालिबान ने पाकिस्तान की कई चौकियों को निशाना बनाया है।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अफगान तालिबान ने पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया है। अफगानिस्तान ने डूरंग लाइन को काल्पनिक रेखा बताया और कहा कि हमारे सैनिकों ने इस रेखा के पार हमलों को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगान तालिबान के करीब 15 हजार लड़ाके पाकिस्तान सीमा की तरफ बढ़ने लगे हैं।
डूरंग रेखा को नहीं मानता है अफगानिस्तान
अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खोवाराजमी ने कहा कि हम इसे पाकिस्तान का क्षेत्र नहीं मानते हैं। इसलिए, हम क्षेत्र की पुष्टि नहीं कर सकते हैं। यह काल्पनिक रेखा के दूसरी तरफ था। बता दें कि लंबे समय से अफगानिस्तान डूरंड रेखा को नहीं मानता है।
यहां रात भर होती रहीं झड़पें
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत के बीच सीमा पर रातभर भारी हड़प होती रही है।
तनाव बढ़ने की संभावना
हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 46 लोगों की जान गई है। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। तालिबान ने पाकिस्तान से इसी एयर स्ट्राइक का बदला लिया है। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आने वाले समय में तनाव और बढ़ सकता है। पूरे अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ हवा है।
टीटीपी के हमले में 16 सैनिक ढेर
अफगान तालिबान का करीबी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पिछले सप्ताह अफगानिस्तान की सीमा के पास एक सैन्य चौकी पर हमला किया था। इसमें पाकिस्तान के 16 सैनिक की मौत हुई थी।
शहबाज शरीफ के बदले सुर
अफगानिस्तान हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सुर बदले-बदले दिखे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि हम अफगानिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। मगर टीटीपी को हमारे निर्दोष लोगों को मारने से रोका जाना चाहिए। यही हमारी लाल रेखा है।